Betul : बिजली के ट्रांसफार्मर से ज्यादा ध्यान नौकरी में ट्रांसफर पर दे रही कांग्रेस: भाजपा
अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा उतरी सड़क पर बैतूल। बिजली की अघोषित कटौती और बिजली गुल होने की समस्या को लेकर इन दिनों मप्र सरकार भाजपा के निशाने पर है आये दिन बिजली कटौती हो रही है दिन मे चार से पांच बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है जिससे जनता परेशानी का सामना कर रही है भीषण गर्मी में बिजली नही रहने से लोग 45 डिग्री तापमान में पसीना आने को मजबूर हो रहे है जिसको लेकर आज बुधवार शाम भाजपा नेताओं सहित नागरिकों ने चिराग लेकर शहर में मार्च निकाला बैंड बाजे के साथ हाथों में जलते चिराग लेकर सैकड़ो लोग सड़क पर चलते नजर आए प्रथम दृष्टया तो लगा कि ये कोई जुलूस है […]
आगे पढ़े...