Singrauli : आग से जिंदा जलने पर मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत
सिंगरौली मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, दरअसल एक इंद्रावास मकान में आग लग गई जिससे एक चार साल की मासूम की जलकर मौत हो गई. इस ह्रदय विदारक घटना से हर कोई सहम गया,आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में आई मासूम की दर्दनाक मौत हो गई मासूम आरती पिता लल्लु सिंह गोंड़ मोहल्ला बहेराडोल पंचायत खनुआनया इंद्रावास मकान में धान का पियरा रखा था जहां पर 4 साल की मासूम बच्ची अपने 8 वर्षीय भाई के साथ माचिस लेकर खेल खेल में ही माचिस लजा दी जिसकी वजह से आग लग गई आग की चपेट में आने से 4 साल की मासूम बच्ची घर में जलकर […]
आगे पढ़े...