Hoshangabad : दंपती को डंपर ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर
हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे होशंगाबाद-बाबई (माखन नगर) रोड पर हुआ। डंपर चालक फरार है। होशंगाबाद। होशंगाबाद से सत्संग सुनकर बाइक से माखन नगर लौट रहे दंपती को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे होशंगाबाद-बाबई (माखन नगर) रोड पर हुआ। डंपर चालक फरार है। माखन नगर टीआई अनूपसिंह नैन के मुताबिक, रजौन निवासी अर्जुन उर्फ उधम सिंह पिता रतनलाल दायमा (28) पत्नी गायत्री उर्फ भूरिया (25) के साथ होशंगाबाद से रविवार सुबह माखननगर लौट रहा था।ग्राम कु ठारिया पर डंपर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उधम […]
आगे पढ़े...